फीफा विश्व कप 2018: नियुअर और मेस्सी के बीच होगी कड़ी टक्कर

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 01:08 PM (IST)

नई दिल्लीः रुस में इस महीने होने वाले फुटबाॅल विश्व कप के दौरान जर्मनी के मैनुअल नियुअर और अर्जेंटीना के लियोनल मेस्सी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। नियुअर के हाथों जर्मनी की कमान सौंपी गई है। जर्मनी ने चार बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया और तीन बार फीफा टीम आॅफ द ईयर का अवार्ड भी हासिल किया है।



वहीं मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना की और से गोंजाले हागुएन, सार्जियो और पाउलो डायाबाला पूरा दम दिखाएंगे। अर्जेंटीना दो बार ओलम्पिक गोल्ड और दो बार विश्व कप जीत चुकी है। मेस्सी की बात करें तो उन्होंने अर्जेंटिना की ओर से 64 गोल किए हैं। 



क्रिस्टियानो रोनाल्डो का यह आखिरी विश्व कप हो सकता है। ऐसे में वह पुर्तगाल का जीतने का सपना पूरा कर सकते हैं क्योंकि अभी तक पुर्तगाल कोई भी विश्व कप का खिताब नहीं जीत सकी और पिछले साल यह टीम विश्व कप में 18वें नंबर पर थी। रोनाल्डो ने पुर्तगाल की ओर से 81 गोल किए हैं।



फ्रांस की टीम के लिए पोल पोगबा के अलावा एंटोनी ग्रिजमान, ओलिवर गिरोड और क्रीम बैंजामा जैसे खिलाड़ी बड़ा उलटफेर कर सकते हैं। फ्रांस ने एक ही बार विश्व कप जीता है और मौजूदा फीफा रैंकिंग में वह 7वें स्थान पर है। फ्रांस के कप्तान ह्यूगो लाॅरिस के पास 97 मैचों और 10 साल का अनुमान है।

Punjab Kesari