अजब संयोग : एकीनफीव के कारण विश्व कप पर जारी नोट आया चर्चा में

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 04:53 PM (IST)

जालन्धर : स्पेन को नॉकआऊट में हराने वाली रूस टीम की तारीफें थमने का नाम नहीं ले रही है। खास तौर पर पैनल्टी शूटआऊट तक चले मुकाबले के दौरान रशिया के गोलकीपर इगोर एकीनफीव द्वारा किए गए दो बेहतरीन बचाव लंबे समय तक सोशल साइट्स पर भी चर्चा में रहे। अब एक फुटबॉल फैंस ने एकीनफीव से जुड़े संयोग से लोगों को रूबरू करवाया है। दरअसल विश्व कप शुरू होने से पहले रशिया प्रबंधन ने 100 रूबल का एक नोट जारी किया था। इसपर लगे होलोग्राम पर एक गोलकीपर का प्रतिबंब है जो बॉल को गोलपोस्ट में जाने से रोक रहा है। अगर ध्यान से देखा जाए तो जो मूव होलोग्राम में गोलकीपर का है ठीक ऐसा ही मूव एकीनफीव ने पैनल्टी शूटआऊट के दौरान बनाया था। फुटबॉल फैंस इस बात को अजब संयोग की तरह देख रहे हैं। 
दरअसल इस बारे में नोट जारी करने वाले बैंक ऑफ रशिया ने ही खुलासा किया है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर होलोग्राम और एकीनफीव के उक्त एक्शन की एकसाथ फोटो डाली है जोकि देखने में बिल्कुल एक जैसी लगती हैं। देखें ट्विट-

एकीनफीव रोकने के लिए डाइव लगाते हुए एकीनफीव।

रशिया की जीत का जश्र मनाते हुए फैंस।

Jasmeet