कोरोना वायरस के खतरे के चलते टीमों के लिए नया कार्यक्रम तय करेंगे: हॉकी इंडिया

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 11:37 AM (IST)

नई दिल्ली: विश्वभर में कहर बरपा चुके जानलेवा कोरोना वायरस के खतरे के कारण मंगलवार को स्थगित किये गए टोक्यो ओलम्पिक के बाद हॉकी इंडिया ने पुष्टि करते हुए कहा है कि वह पुरुष और महिला हॉकी टीम के कोचों के साथ मिल कर दोनों टीमों का नया अभ्यास कार्यक्रम तय करने पर काम करेगा।

हॉकी इंडिया केअध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘हमने दोनों टीमों के कोचों को टोक्यो ओलम्पिक के स्थगित किए जाने की जानकारी दे दी है। निश्चित तौर पर यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन इस खतरनाक महामारी से पूरा विश्व प्रभावित हुआ है। ओलंपिक के रद्द किये जाने से हमारा उद्देश्य नहीं बदलेगा और ओलंपिक में सफलता हासिल करने के लिए हम भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय के साथ मिल कर काम करते रहेंगे।'

महिला और पुरुष टीमें फिलहाल बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) परिसर में रह रहे हैं जहां उनकी ट्रेनिंग चल रही थी। साई के साथ विचार विमर्श के बाद दोनों टीमों के कोचों के साथ बैठक की जाएगी जिसमें अभ्यास और आगे के कार्यक्रम को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। भारतीय हॉकी पुरुष टीम के कोच ग्राहम रीड ने कहा, ‘यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि ओलंपिक का आयोजन 2020 में नहीं होगा लेकिन विश्व में वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह अपेक्षित और समझे जाने वाला फैसला है। मुझे उन खिलाड़ियों के लिए बेहद बुरा लग रहा है जिन्होंने चार वर्ष तक लगातार इस मौके का इंतजार किया था। 

neel