भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होगी सीरीज

punjabkesari.in Monday, Dec 06, 2021 - 09:11 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया शेड्यूल जारी हो गया है। दोनों टीमों के बीच 26 दिसंबर को पहले टेस्ट मैच के साथ दौरा शुरू होगा। इससे पहले यह दौरा 17 दिसंबर को शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के मद्देनजर इसे एक हफ्ता आगे बढ़ाया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को नया शेड्यूल जारी किया।

टेस्ट सीरीज 

26-30 दिसंबर 2021: पहला टेस्ट बनाम भारत, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन
03-07 जनवरी 2022: दूसरा टेस्ट बनाम भारत, इंपीरियल वांडरर्स, जोहान्सबर्ग
11-15 जनवरी 2022: तीसरा टेस्ट बनाम भारत, न्यूलैंड्स, केप टाउन

वनडे सीरीज

19 जनवरी, 2022: पहला वनडे बनाम भारत, यूरोलक्स बोलैंड पार्क, पार्ली
21 जनवरी, 2022: दूसरा वनडे बनाम भारत, यूरोलक्स बोलैंड पार्क, पार्ली
23 जनवरी, 2022: तीसरा वनडे बनाम भारत, न्यूलैंड्स, केप टाउन

गौर हो कि अभी टी20 सीरीज को लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने कोई फैसला नहीं लिया है। पर कयास लगाए जा रहे हैं कि दक्षिण क्रिकेट बोर्ड अगले साल ही टी20 सीरीज पर कोई फैसला ले पाएगा।

Content Writer

Raj chaurasiya