न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अचानक पाकिस्तान दौरा किया रद्द, टीम वापस बुलाई

punjabkesari.in Friday, Sep 17, 2021 - 03:34 PM (IST)

खेल डेस्क : न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को अचानक पाकिस्तान से वापस आने के आदेश दे दिए हैं। शुक्रवार को न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के लिए उतरना था। मैच अढ़ाई बजे शुरू होना था लेकिन इससे पहले भी न्यूजीलैंड बोर्ड ने उक्त आदेश जारी कर दौरा रद्द कर दिया। बोर्ड ने दौरा रद्द करने की वजह पाकिस्तान से मिल रही धमकियों को बताया है। बोर्ड ने प्रेस रिलीज में लिखा है कि हमारे स्टाफ को लगातार धमकियां मिल रही हैं जिसके चलते हम यह दौरा आगे नहीं बढ़ा सकते। 

ब्लैककैप्स ने लिखा- न्यूजीलैंड सरकार को पाकिस्तान से दौरे संबंधी धमकियां मिल रही हैं। इसकी पुष्टि ग्राऊंड पर मौजूद न्यूजीलैंड सिक्योरिटी एडवाइजर भी कर रहे हैं। इसके बाद फैसला लिया गया है कि ब्लैककैप्स का यह दौरा आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। न्यूजीलैंड चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड व्हाइट का कहना है कि साफ तौर पर पाकिस्तान का दौरा आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। हमें मालूम है कि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए घाटे का सौदा है क्योंकि वह शानदार मेजबान रहे हैं। लेकिन हमें अपने प्लेयरों की सेफ्टी देखनी होगी। हमें लगता है हमारे पास यही एकमात्र रास्ता है। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोसिएशन के चीफ एग्जीक्यूटिव हीथ मिल्स भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कदम से हम पूरी तरह सहमत है। अब हम आगे के कदम उठा रहे हैं। हमारे खिलाड़ी पूरी तरह से सेफ हैं। हालांकि न्यूजीलैंड बोर्ड ने किसकी ओर से धमकियां मिल रही हैं, पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए आई थी। दोनों टीमों के लिए आगामी टी-20 विश्व कप के मद्देनजर यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण था। पांचों टी-20 25 सितंबर से 3 अक्तूबर तक लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होने थे। 

शनिवार सुबह ही दोनों टीमों के प्लेयर्स ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई थीं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News