महिला T20 WC: न्यूजीलैंड की किम कॉटन और पाक के अहसान रजा होंगे फाइनल के अंपायर

punjabkesari.in Friday, Mar 06, 2020 - 03:34 PM (IST)

लबर्न: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल में न्यूजीलैंड की किम कॉटन और पाकिस्तान के अहसान रजा मैदानी अंपायर होंगे। चार बार का चैंपियन आस्ट्रेलिया रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले फाइनल में भारत से भिड़ेगा जो पहली बार खिताबी मुकाबला खेलेगा। 

आईसीसी ने बयान में कहा कि 42 वर्षीय कॉटन आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेमीफाइनल मैच में भी मैदानी अंपायर थी। मेलबर्न में होने वाला फाइनल उनका टूर्नामेंट में पांचवां मैच होगा। बयान में कहा गया है, ‘कॉटन के साथ मैदान पर पाकिस्तान के अंपायर रजा होंगे जो अपनी साथी की तरह पहली बार फाइनल में अंपायरिंग करेंगे।' रजा को भारत और इंग्लैंड के बीच बारिश के कारण रद्द कर दिए गए सेमीफाइनल में अंपायरिंग करनी थी। मैदानी अंपायरों की मदद के लिए वेस्टइंडीज के ग्रेगरी ब्रेथवेट टीवी अंपायर होंगे। जिम्बाब्वे लैंगटन रूसरे चौथे अंपायर और इंग्लैंड के क्रिस ब्राड मैच रेफरी होंगे।

neel