ICC टूर्नामेंट में भारत से लगातार दूसरा मुकाबला हारी न्यूजीलैंड, मिशेल सेंटनर ने कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 10:35 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम को बड़ा घाव दिया था जब सेमीफाइनल में उसने भारत की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ दिया। लेकिन उसके बाद से आईसीसी टूर्नामेंट में भारतीय टीम ही उनपर हावी रही है। 2023 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भी भारत और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे। तब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था। अब चैंपियंस ट्रॉफी में जब दोनों टीमें एक बार फिर से आमने सामने हुई तो इस बार भी भारतीय टीम ने जीत हासिल कर ली। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में हारने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर भी निराश दिखे। 


सेंटनर ने मैच के बाद कहा कि हम जिस विकेट के खिलाफ उतरे थे, यह उससे धीमा विकेट था। भारत ने मध्य चरण को बेहतर तरीके से नियंत्रित किया। श्रेयस ने शानदार पारी खेली जिसका अंत हार्दिक ने अच्छे से किया। यह जितना हमने सोचा था उससे कहीं अधिक घूमा। भारत ने चार गुणवत्ता वाले स्पिनरों के साथ हमें अच्छी तरह से निचोड़ा। हमारे लिए पावरप्ले में विकेट लेना महत्वपूर्ण था और यह देखना अच्छा था। अब हमारा अगला गेम लाहौर में है जहां हेनरी पर नजरें होंगी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी मुकाबला है। हमें यहां कुछ गति और उछाल वाले विकेट देखने को मिलेंगे। उनके पास 4 अच्छे तेज गेंदबाज हैं इसलिए हमें देखना होगा कि हम उन्हें कैसे खेलते हैं। हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि यह इस्तेमाल की हुई सतह है या ताजा।

 

ऐसा रहा मैच
मैच में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए श्रेयस अय्यर के 79, अक्षर पटेल के 42 तो हार्दिक पांड्या के 45 रन की बदौलत 249 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड की ओर से केवल केन विलियमसन ही सर्वाधिक 81 रन बना पाए। बाकी अन्य बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए जिससे भारतीय टीम को शानदार जीत मिली। भारतीय स्पिनर वरुण वक्रवर्ती ने 42 रन देकर 5 विकेट लिए। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News