न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेटर ने ठोका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दूसरा शतक

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 03:20 PM (IST)

जालन्धर : ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय क्रिकेट विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों में व्यस्त हैं। तीन अनधिकृत मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम भले ही 2-1 से जीत गई लेकिन इस दौरान वह न्यूजीलैंड के एक घरेलू क्रिकेटर से बेहद परेशान दिखी। यह क्रिकेटर थे- न्यूजीलैंड इलैवन के विल यंग। तीनों मैचों में विल ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को करारा जवाब देते हुए दो शतक और एक अर्धशतक ठोक डाला। 
सीरीज में विल यंग का प्रदर्शन


60 (69)
130 (132)
111 (108)

बता दें कि विल यंग का पूरा नाम विलियम अलेक्जेंडर यंग है। वह न्यूजीलैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं। वह 2012 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में टीम के कप्तान थे। 2011-12 के न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट सत्र में उन्होंने प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। विल यंग का वैसे भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। अब तक 69 मैचों में उनके नाम पर सात शतक और 27 अर्धशतक के साथ 4414 रन दर्ज हैं। वहंीं, 56 लिस्ट-ए मैचों में भी उनके नाम 1917 रन दर्ज हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज


इससे पहले तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच ब्रिसबेन में खेला गया। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए विल यंग के शतक की बदौलत 50 ओवर में 286 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्टीव स्मिथ के 91 तो ग्लेन मैक्सवेल के 70 रन की बदौलत 44 ओवर में पांच विकेट पर 248 रन बना लिए। तभी खराब रोशनी के कारण मैच रोक देना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई टीम डकवर्थ लुईस पद्धति से यह मैच जीतकर सीरीज 2-1 से जीत गई।

Jasmeet