नेमार की EX. गर्लफ्रैंड हुई कन्फ्यूज, ब्राजील को स्पोर्ट करे या ना
punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 05:26 PM (IST)

जालन्धर : ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार की पूर्व गर्लफ्रैंड सोरजा वुसेलिक इन दिनों अजीब गफलत में चल रही हैं।
सोरजा ने एक चैनल को दी इंटरव्यू में कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि वह विश्व कप दौरान नेमार की टीम ब्राजील को सपोर्ट करें या अपने देश यानी सॢबया को।
सोरजा ने कहा- देश भक्ति एक तरफ है, इंसानी रिश्ते एक तरफ। मैं इस स्थिति में दोनों देशों को बैस्ट विशेज देना चाहूंगी।
सोरजा ने कहा- वैसे भी फुटबॉल की शुरू से ही बड़ी फैन रही हूं। ऐसे में पूरी कोशिश करूंगी कि फाइनल गेम जरूर देखूं।
बता दें कि सोरजा प्लेयब्वॉय मॉडल भी रह चुकी हैं। नेमार से उसकी मुलाकात 2014 में इबीसा में हुई थी।
दुनिया की नजर में वह तब आई थी जब नेमार उसे अपने प्राइवेट जैट पर छुट्टियां मनाने के लिए स्पेन लेकर गए थे।