नेमार के गोल से पीएसजी ने पिछड़ने के बाद मोंटपेलियर को हराया

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2019 - 12:28 PM (IST)

पेरिस: फ्री किक पर दागे नेमार के गोल की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रहे मोंटपेलियर को 3-1 से हराकर लीग वन फुटबाॅल टूर्नामेंट में अपनी बढ़त दोबारा आठ अंक की कर दी। सत्र में अब तक घरेलू मैदान पर अजेय रही मोंटपेलियर ने 41वें मिनट में बढ़त बनाई जब डेनियल कोंग्रे का हैडर लगाया और गेंद अर्जेन्टीना के मिडफील्डर लिएंड्रो पेरेडेस के हाथ से टकराकर उनके ही गोल में चली गई। 

मोंटपेलियर में पिछले तीन मैच जीतने में नाकाम रही पीएसजी की टीम एक और हार की ओर बढ़ रही थी लेकिन 72वें मिनट में नेमार के खिलाफ फाउल पर पेड्रो मेंडेस को दूसरा पीला कार्ड दिखाए जाने के बाद मैच का रुख बदल गया। ब्राजील के नेमार ने 25 गज की दूरी से फ्री किक पर सत्र का अपना छठा गोल दागते हुए पीएसजी को बराबरी दिलाई। काइलान एमबापे ने इसके बाद नेमार के पास पर गोल दागकर पीएसजी को 2-1 से आगे किया जबकि मारो इकार्डी ने 81वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की 3-1 से जीत सुनिश्चित की। 

 

neel