नेमार के हेयरस्टाइल पर बोले लोग, यह मैक्रॉनी है या बॉल

punjabkesari.in Monday, Jun 18, 2018 - 12:47 AM (IST)

जालन्धर : फीफा विश्व कप के तहत ब्राजील और स्विजरलैंड के बीच खेले गए मैच के दौरान सबकी नजरें स्टार फुटबॉलर नेमार पर टिकी थीं। लेकिन नेमार यहां पर अपने खेल की बजाय अपने बालों के कारण सोशल साइट्स पर ट्रेंड में आ गए। दरअसल नेमार ने विश्व कप के लिए स्पैशल नया हेयरस्टाइल अपनाया है। वह जैसे ही नए हेयरस्टाइल में स्टेडियम में आए सोशल साइट्स पर लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे। किसी ने कहा- यह बाल हैं या मैक्रॉनी तो कइयों ने नेमार की तुलना नूडल्स और पास्ता से की। देखें ट्विट-

बता दें कि इससे पहले 1998 के विश्व कप के दौरान फ्रांस की पूरी टीम भूरे बालों में दिखी थी। बताया गया कि खिलाडिय़ों की अपने कोच के साथ किसी बात को लेकर शर्त लगी थी। खिलाड़ी शर्त हार गए जिसके कारण उन्हें अपने बाल रंगने पड़े।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News