नेमार का कमर में दर्द के कारण विश्व कप क्वालीफायर खेलना संदिग्ध

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 01:56 PM (IST)

साओ पाउलो : ब्राजील के स्टार स्ट्राइकर नेमार का कमर में दर्द के कारण शुक्रवार को बोलिविया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर का पहला मैच खेल पाना संदिग्ध है चूंकि वह दर्द के कारण अभ्यास सत्र बीच में छोड़कर चले गए। ब्राजील टीम के डॉक्टर रौद्रिगो लासमार ने कहा कि नेमार ने इलाज शुरू कर दिया है लेकिन अभी यह कह पाना मुश्किल है कि वह मैच खेल सकेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे काफी महत्वपूर्ण होंगे। ब्राजील टीम विश्व कप क्वालीफायर से पहले दो खिलाड़ियों गोलकीपर एलिसन और स्ट्राइकर गैब्रियल जीसस के चोटिल होने से पहले ही परेशान है । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News