भविष्य में इस देश के लिए खेलना चाहते हैं नेमार, बताया कब लेंगे संन्यास

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 01:07 PM (IST)

साओ पाउलो : दिग्गज फुटबॉलर नेमार भविष्य में अपने देश ब्राजील के बजाय अमरीका में खेलना चाहते हैं। इस 30 वर्षीय फुटबॉलर ने हाल में पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के साथ अपना अनुबंध 2025 तक बढ़ाया था। नेमार ने ‘फेनोमेनोस' पॉडकास्ट में कहा, ‘मैं नहीं जानता कि मैं फिर से ब्राजील में खेलूंगा या नहीं। मेरी दिली इच्छा अमरीका में खेलने की है। मैं कम से कम एक सत्र के लिए वहां खेलना चाहता हूं।' 

उन्होंने कहा, ‘ब्राजील में खेलने को लेकर मैं नहीं जानता। कुछ अवसरों पर मुझे लगता है कि वहां खेलना चाहिए लेकिन कभी मैं ऐसा नहीं चाहता।' इस स्ट्राइकर ने अमरीका में खेलने के बारे में मजाकिया अंदाज में कहा, ‘क्योंकि वहां चैंपियनशिप जल्दी समाप्त हो जाती है, इसलिए चार महीने का अवकाश मिल जाता है। इस तरह से आप वहां वर्षों तक खेल सकते हैं।' 

नेमार से पूछा गया कि क्या वह संन्यास की योजना बना रहे हैं, उन्होंने कहा कि वह अपने दोस्तों से मजाक में कहते हैं कि वह 32 साल की उम्र में संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं जब तक मानसिक रूप से नहीं थक जाता तब तक खेलता रहूंगा। मेरा शरीर कुछ साल तक खेलने के लिए फिट रहेगा लेकिन मानसिक रूप से तैयार रहना जरूरी है। लेकिन इसके कोई निश्चित उम्र तय नहीं है।' 

नेमार ने कहा कि ब्राजील की राष्ट्रीय टीम ‘ब्राजील के प्रशंसकों से बहुत दूर' हो गई है। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि यह क्यों और कब शुरू हुआ, लेकिन मैं इसे अपने मैचों में देखता हूं। लोग इसके बारे में बात नहीं करते। उन्हें पता नहीं होता कि हम कब खेलते हैं। यह बुरा है।' नेमार ने कहा, ‘ऐसी पीढ़ी में रहना दुखद है जहां ब्राजील का खेलना महत्वपूर्ण नहीं है। जब मैं बच्चा था तो यह उत्सव जैसा होता था।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News