निकोल्स पूरण बने सीजन के सिक्सर किंग, हर 7वीं गेंद पर मार रहे छक्का

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 10:38 PM (IST)

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोल्स पूरण ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में तीन छक्के लगाकर सीजन में सबसे ज्यादा 22 छक्के लगाने वाले प्लेयर बन गए। जोरदार फॉर्म में चल रहे पूरण ने 28 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। पूरण के अब सीजन के 10 मैचों में 295 रन हो गए हैं। वह 21 चौके भी लगा चुके हैं।  खास बात यह है कि पूरण अब हर 7.3 गेंदों के बाद छक्का लगा रहे हैं। जानें पूरण द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स के बारे में-

सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर


22 निकोल्स पूरण
19 एबी डीविलियर्स
19 केएल राहुल
19 संजू सैमसन
17 कैरोन पोलार्ड

सीजन में निकोल्स पूरण : 0, 17, 25, 44, 33, 77, 16, 6, 24, 53

सीपीएल में भी खूब चला था बल्ला
निकोल्स पूरण का बल्ला कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल में भी खूब चला था। आईपीएल से ठीक पहले सीपीएल करवाई गई थी इसमें गुआना एमेजॉन वारियर्स की ओर से खेलते हुए पूरण ने 11 मैचों में दो बार नाबाद रहते हुए 245 रन बनाए थे। उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था। खास बात यह रही कि टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने 18 चौके और 12 छक्के भी लगाए थे। 

बता दें कि निकोल्स पूरण ट्वंटी-20 क्रिकेट इतिहास के उन चुनिंदा प्लेयरों में से एक हैं जिनके नाम पर चौकों से ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड है। अगर दिल्ली के साथ हुए मैच से पहले के आंकड़े देखें तो उन्होंने 147 मैचों में 192 चौके तो 195 छक्के लगाए थे। 
 

Jasmeet