निकोलस पूरन संभालेंगे वेस्टइंडीज की वनडे और टी20 की कमान

punjabkesari.in Tuesday, May 03, 2022 - 08:21 PM (IST)

सेंट जोन्स : निकोलस पूरन को कीरोन पोलार्ड की जगह वेस्टइंडीज की वनडे अंतरराष्ट्रीय और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। पोलार्ड ने पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। पूरन पिछले एक साल से उनके साथ उप कप्तान थे। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मंगलवार को नए कप्तान की नियुक्ति की पुष्टि की। 

पूरन की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम इस साल अक्टूबर में आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप और अक्टूबर 2023 में भारत में वनडे विश्व कप में भाग लेगी। वह पोलार्ड की अनुपस्थिति में पहले ही टीम का नेतृत्व कर चुके हैं। उनकी अगुवाई में वेस्टइंडीज ने पिछले साल आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला जीती थी। 

पूर्णकालिक कप्तान के रूप में उनकी पहली श्रृंखला नीदरलैंड के खिलाफ होगी जिससे वेस्टइंडीज को इस महीने के आखिर में तीन वनडे मैच खेलने हैं। पूरन ने बयान में कहा कि मैं खेल के कई दिग्गजों के नक्शेकदम पर चल रहा हूं, जिन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए शानदार विरासत तैयार की है। यह प्रतिष्ठित भूमिका है। कप्तान बनना मेरे अब तक के करियर की विशिष्ट उपलब्धि है।

Content Writer

Raj chaurasiya