निकोल्स पूरन ने बताई हार की वजह, कहा- यह रही हमारी कमजोरी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 10:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज की टीम लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच की तरह ही इस मैच में भी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 50 ओवर नहीं खेल पाई। 238 रन के लक्ष्य का पीछा करने आई वेस्टइंडीज की पूरी टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने 46 ओवर में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने दूसरे मैच को 44 रन से जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।

मैच के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोल्स पूरन ने कहा कि हम मैच में साझेदारियां नहीं बना पाए। हम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रहे। 39वें ओवर में हमने फैबियन ऐलन और हुसैन के विकेट गंवा दिए जो हमारी कमजोरी रही। हमें आक्रमक रहने की जरूरत थी। पोलार्ड हमारी टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं और वह जल्द वापसी करेंगे।

पूरन ने आगे कहा कि स्मिथ ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी अच्छा सहयोग दिया। वह अभी अनुभवहीन है पर वह जल्द ही मुकाम को छू सकता है। हमने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी की और उम्मीद है कि हम आखिरी मैच में भी इसी तरह की ही गेंदबाजी कर पाए। हमें बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News