निक हॉकले ने दिया बड़ा बयान, कहा- BCCI ने ब्रिस्बेन से मैच हटाने का अनुरोध नहीं किया

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 02:07 PM (IST)

सिडनी : क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने सोमवार को उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया कि भारतीय टीम पृथकवास के कड़े नियमों के कारण ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट मैच नहीं खेलना चाहती है। हॉकले ने कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) क्वीन्सलैंड के पृथकवास नियमों से अच्छी तरह वाकिफ है और उसका सहयोगी रवैया रहा है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हम बीसीसीआई के अधिकारियों से हर दिन बात करते हैं। बीसीसीआई का सहयोगी रवैया रहा है और हमें उसकी तरफ से कोई औपचारिक सुझाव नहीं मिला है। चार मैचों की श्रृंखला का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा जबकि चौथा मैच 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होगा। श्रृंखला अभी 1-1 से बराबर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News