बिजली गुल होने से भी परेशान हैं नाईजीरियाई प्रशंसक

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 06:42 PM (IST)

लागोसः नाईजीरिया प्रशंसक अपनी टीम की शुरुआती मैच में हार से जहां निराश हैं वहीं उन्हें विद्युत विभाग की बेरूखी ने भी परेशान कर रखा है क्योंकि बिजली गुल होने से कई प्रशंसक पहले दौर का मैच नहीं देख पाये।


कुछ दर्शकों की शिकायत थी कि बारिश के कारण शनिवार को क्रोएशिया के खिलाफ सेटेलाइट टेलीविजन चैनल के सिग्नल गड़बड़ा गये और इसके बाद बिजली गुल हो गयी।



नाईजीरिया की ट्रांसमिशन कंपनी ने कहा कि पाइपलाइन खराब होने और कुछ तकनीकी कारणों से किसी तरह की बड़ी परेशानी से बचने के लिये छह पावर प्लांट को बंद कर दिया गया है। लेकिन इससे फुटबाल प्रेमियों की निराशा बढ़ा दी है और केवल वही मैच देख पा रहे हैं जिनके पास जेनरेटर है।

 

Yaspal