शतरंज में 2700 रेटिंग पार करने वाले नौवे भारतीय बने निहाल सरीन
punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 01:46 PM (IST)
नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) भारत के 19 वर्षीय ग्रांड मास्टर निहाल सरीन ने यूरोपीय शतरंज क्लब कप 2023 के राउंड 2 में ग्रांड मास्टर पॉलियस पुल्टिनेविसियस के खिलाफ काले मोहरों से अभूतपूर्व जीत दर्ज की। इस जीत के साथ, निहाल की अब लाइव रेटिंग 2702.5 हो गयी है और अंततः वह 2700 रेटिंग के जादुई शतरंज आंकड़ें को पार करने में कामयाब हो गए है ।
केरल के त्रिशूर का 19 वर्षीय युवा खिलाड़ी 2700 तक पहुंचने वाला 9वां भारतीय बन गया है। निहाल ने बार-बार साबित किया है कि वह स्पीड शतरंज में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है और क्लासिकल में बेहद मजबूत है पर अब उन्होने क्लासिकल शतरंज का वह मुकाम हासिल कर लिया है जिसकी उनसे हमेशा से उम्मीद की जाती रही थी ।
विश्व कप में शानदार प्रदर्शन और उसके बाद लगातार अच्छे नतीजों के साथ, निहाल अब 2700 क्लब में अपने साथियों के साथ शामिल हो गया है! निहाल और उनके असंख्य प्रशंसकों के लिए यह एक अद्भुत क्षण है।
निहाल के पहले विश्वनाथन आनंद , कृष्णन ससिकिरन , पेंटाला हरीकृष्णा , विदित गुजराती , डी गुकेश , अर्जुन एरिगासी , आर प्रज्ञानन्दा यह कारनामा कर चुके है ।
देखे निहाल की वो जीत जिसके बाद वो बने भारत के नए 2700 क्लब के खिलाड़ी - हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से