भारत के निहाल को मिला 2020 के सबसे बेहतरीन शतरंज मैच का पुरुष्कार

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 11:23 PM (IST)

मॉस्को ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ नें इस वर्ष के गाजफॉर्म सर्वश्रेष्ठ खेल पुरूष्कार के लिए सभी निर्णायकों के मत के बाद भारतीय युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन को चुना है । निहाल नें पिछले वर्ष विश्व यूथ चैंपियनशिप मे 21 दिसंबर 2020 को इटली के सोनिस फ्रांसिस्को के खिलाफ दो घोड़े की कुर्बानी देते हुए एक बेहद शानदार जीत दर्ज की थी और उनके उस खेल की चर्चा और तारीफ दुनिया के बड़े दिग्गज खिलाड़ियों नें की थी । और अब इसे वर्ष के सबसे बेहतरीन मैच माना गया है ।

फीडे की निर्णायक समिति मे 9 में से 5 निर्णायकों नें निहाल को चुना । इंग्लैंड के डेनियल किंग ,अमेरिका के लेवी रोजमन और भारत के सागर शाह , लकसमबर्ग की फियोना अंटोनी और ग्रीस के सोलीडिस गेओर्जियस  नें उन्हे अपना वोट दिया और इसके साथ ही निहाल यह पुरूष्कार जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए है । इसके साथ ही दुनिया भर में उन्हे एक बार फिर भारत के अगले विश्वनाथन आनंद के तौर पर देखे जाने की और  भविष्य मे विश्व चैम्पियन बनने की बात पर बहस शुरू हो गयी है । कुछ दिनो पहली हुई ऑनलाइन फीडे विश्व चैंपियनशिप का खिताब निहाल सरीन नें जीता था तो इसी वर्ष भारत को शतरंज ओलंपियाड के स्वर्ण पदक दिलाने मे वह भी टीम मे शामिल थे ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News