निहाल नें जीता सिलवर लेक ओपन अब सर्बियन मास्टर्स पर नजरे

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 08:35 PM (IST)

बेलग्रेड , सर्बिया ( निकलेश जैन ) भारत के युवा ग्रांड मास्टर निहाल सरीन लंबे समय बाद ऑन द बोर्ड शतरंज खेलते हुए नजर आ रहे है और उन्होने अपने पहले ही टूर्नामेंट सिल्वर लेक इंटरनेशनल का खिताब जीतकर शानदार शुरुआत कर ली है । 27 देशो के 131 खिलाड़ियों के बीच 9 राउंड के मुक़ाबले मे निहाल नें 7 जीत और 2 ड्रॉ के साथ 8 अंक बनाकर अपराजित रहते हुए पहला स्थान हासिल किया साथ ही अपनी रेटिंग मे 17.5 महत्वपूर्ण अंक जोड़ते हुए लाइव रेटिंग मे 2637 अंको पर पहुँच गए है । सिल्वर लेक ओपन मे भारत के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ यूं रहा की 7 अंक बनाकर भारत के रौनक साधवानी दूसरे तो अभिमन्यु पौराणिक तीसरे स्थान पर रहे ।

खैर इसके बाद सर्बियन मास्टर मे भी निहाल नें अच्छी शुरुआत कर ली है और 41 देशो के 289 खिलाड़ियों के बीच इस टूर्नामेंट मे तीन राउंड तक 2.5 अंक बना लिए है । जबकि अभिमन्यु , रौनक और अर्जुन एरिगासी 2 अंक बनाकर खेल रहे है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News