स्पीड चेस शतरंज – निहाल होंगे अकेले भारतीय

punjabkesari.in Thursday, Oct 29, 2020 - 09:09 PM (IST)

त्रिचूर ,केरल ( निकलेश जैन ) एक दिन पहले कार्पोव ट्रॉफी जीतने वाले निहाल सरीन अब 2 नवंबर से होने जा रहे चेस डॉट कॉम स्पीड चेस शतरंज मे भाग लेने वाले अकेले भारतीय होंगे । विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन इस प्रतियोगिता के सबसे बड़े नाम है । दरअसल शतरंज के फटाफट फॉर्मेट मे भारत के निहाल पिछले कुछ वर्षो से हो पहचान बनाते आए थे और अब ऑनलाइन शतरंज मे वह फिलहाल भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभर रहे है खासतौर पर ब्लीट्ज़ ( 3 मिनट ) और बुलेट ( 1 मिनट)  के मुकाबलों मे इस टूर्नामेंट मे कुल 16 खिलाड़ी कई चरणों को पार कर के प्ले ऑफ मे पहुंचे है

और अब प्ले ऑफ मे निहाल के सामने होंगे विश्व नंबर 5 फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव , नॉर्वे के मेगनस कार्लसन ईरान के परहम मघसूदलू से ,नीदरलैंड के अनीश गिरि रूस के अर्टेमिव ब्लादिस्लाव से ,रूस के इयान नेपोंनियची अर्मेनिया के लेवोन आरोनियन से ,अमेरिका के फबियानों करूआना पोलैंड के जान डुड़ा से ,अमेरिका के वेसली सो कजाकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक से ,रूस के ब्लादिमीर फेडोसीव फीडे  के अलीरेजा फिरौजा से तो अमेरिका के हिकारु नाकामुरा अर्मेनिया के हैक मरतिरोसयान से मुक़ाबला खेलेंगे ।   

Niklesh Jain