निकी बेला का खुलासा : 15 साल की थी जब स्कूल के दो लड़कों ने मेरा रेप किया
punjabkesari.in Sunday, Jun 14, 2020 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्ली : डब्लयू.डब्लयू.ई. की मशहूर महिला रैसलर निकी बेला ने खुलासा किया है जब वह स्कूल में थी तो दो बार साथ में पढऩे लड़कों ने उनका रेप किया था। एक शो के दौरान निकी ने कहा- वह तब 15 साल की थी। पहले स्कूल के ही एक साथी ने उसके साथ जबरदस्ती की। कुछ ही दिनों बाद एक और साथी ने उनसे रेप किया। निकी ने कहा- इस तरह की घटनाएं किसी को भी हिलाकर रख देती हैै। खास तौर पर टीन एज में तो इसका बहुत प्रभाव देखने को मिलता है।
मुझे खुद से शर्म आने लगी थी
निकी ने कहा- दो बार रेप होने के कारण मुझे खुद से शर्म आने लगी थी। मैं खुद को इसके लिए जिम्मेदार मानने लगी थी। शर्म के कारण मैंने इस घटना का जिक्र किसी के साथ नहीं गया। लेकिन धीरे-धीरे वह अवसाद का शिकार हो गई। उस समय लग रहा था जैसे मेरा पूरा जीवन खराब हो गया हो। थेरेपिस्ट की मदद ली गई। कई परेशानियों के बाद आखिर मैं इससे उभरी।
निकी 12 सालों तक रैसलिंग जगत में छाई रही
बता दें कि निकी बेला ने बहन ब्री के साथ 2007 में डब्लयू.डब्लयू.ई. की दुनिया में कदम रखा था। दोनों बहनों के 2011 में एक साथ मिलकर दिवा चैंपियनशिप जीती। निकी 12 सालों तक रैसलिंग जगत में छाई रही। आखिर 24 मार्च 2019 को उन्होंने रिटायरमैंट ले ली।
जान सीना के साथ की थी सगाई
अपने रैसलिंग करियर के दौरान निकी बेला की सुपरस्टार जॉन सीना के साथ नजदीकियां रहीं। सीना और निकी ने सगाई भी कर ली थी बात जब शादी तक आई तो दोनों किसी कारण अलग हो गए। रूठने-मनाने का सिलसिले भी खूब चले लेकिन आखिरकार दोनों अलग हो गए।
डांसिंग पार्टनर संग की शादी
निकी बेला ने जॉन सीना से अलगाव के बाद अपने पुराने डांस पार्टनर आर्टेम चिगविंटसेव के साथ नजदीकियां बढ़ाईं। दोनों ने इसी साल की शुरुआत में गुचपुच शादी भी कर ली। निकी बेला अब गर्भवती है। बीते दिनों ही उन्होंने एक कार्यक्रम आयोजित कर बताया था कि उनकी कोख में पलने वाला बच्चा लड़का है या लड़की।