भारतीय जूडो खिलाडिय़ों ने एशियाई कैडेट और जूनियर चैम्पियनशिप में नौ पदक जीते

punjabkesari.in Monday, May 14, 2018 - 02:42 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जूडो खिलाडिय़ों ने 12 वीं एशियाई कैडेट और 19 वीं एशियाई जूनियर जूडो चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण , दो रजत और चार कांस्य पदक जीते। रोहिनी संभाजी मोहिते ( 40 किलो ) और तबाबी देवी थंजम ( 44 किलो ) ने कैडेट वर्ग में स्वर्ण पदक जीते जबकि पिंकी बलहारा ( 52 किलो ) ने पीला तमगा हासिल किया।

यह टूर्नामेंट लेबनान में 10 से 13 मई तक खेला गया था। शिवा कुमार ( 55 किलो ) और मोहसिन गुलाब अली ( 60 किलो ) को रजत पदक मिले जबकि कृष्णा फौजदार ( 44 किलो ) , तूलिका मान ( 78 किलो ), हर्षदीप सिंह बरार ( 81 किलो ) ने जूनियर वर्ग में और हरीश ( 50 किलो ) ने कैडेट वर्ग में कांस्य पदक हासिल किये।

Punjab Kesari