खेल मंत्रालय से सम्मानित होने के बाद निषाद ने कहा- पदक जीतने का अहसास अब हो रहा है

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 09:46 PM (IST)

नई दिल्ली : ऊंची कूद के खिलाड़ी निषाद कुमार ने मंगलवार को खेलमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद कहा कि तोक्यो पैरालम्पिक में रजत पदक जीतने का अहसास अब उन्हें हो रहा है। 21 वर्ष के कुमार ने एशियाई रिकॉर्ड बनाकर पुरूषों की ऊंचीकूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीता। उन्होंने मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि मैने पैरालम्पिक में रजत पदक जीता है। मैंने चार अधिकारियों से पूछा जिसके बाद ही मुझे यकीन हुआ।

उन्होंने कहा कि मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि खेल मंत्री ने मुझे आमंत्रित किया और भारत लौटते ही पहले ही दिन मुझसे मिलकर मुझे सम्मानित किया। मैंने इस तरह का अनुभव पहले कभी नहीं किया और अब अहसास हो रहा है कि मैने पदक जीता है। ठाकुर ने कहा कि सरकार पैरा एथलीटों को पूरा सहयोग देगी ताकि वे आगे भी देश का नाम रोशन करते रहें।

उन्होंने कहा कि भारत हमारे पैरालम्पियनों के शानदार प्रदर्शन से आहलादित है। भारत ने पैरालम्पिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हमने इस बार सबसे बड़ा दल भेजा था। उन्होंने कहा कि निषाद की कामयाबी पर खुश होने की मेरे पास अतिरिक्त वजह है कि वह मेरे प्रदेश हिमाचल से हैं। खेल राज्यमंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा कि निषाद की कहानी से हम सभी को प्रेरणा मिल सकती है और यह सबक मिलता है कि चुनौतियों के बावजूद हम चाहें तो सपने पूरे कर सकते हैं ।मैं निषाद को इस उपलब्धि के लिये बधाई देता हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News