सुनील गावस्कर का खुलासा, कोई बल्लेबाज तकनीकी जानकारी के लिए उनके पास नहीं आया

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 05:34 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों के आउट होने पर अपने विचार साझा किए। भारतीय टीम क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 और 2023 में लगातार दो डब्ल्यूटीसी फाइनल हार गई। हार में भारतीय बल्लेबाजी टीम इंग्लैंड की सीमिंग पिचों पर गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने में विफल रही। 

बड़े मंच पर स्टार भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप की लगातार विफलता निराशाजनक है लेकिन पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज हैरान है क्योंकि कोई भी वर्तमान भारतीय बल्लेबाज अंतर्दृष्टि के लिए उनके पास नहीं आया है। उन्होंने कहा, 'अगर बल्लेबाज बार-बार वही गलतियां कर रहे हैं, तो आपको यह पूछने की जरूरत है कि आपकी तकनीक के साथ क्या हुआ है। आपने बैटर को बेहतर बनाने का प्रयास कैसे किया है? क्या आपने उसे यह बताने की कोशिश की है, शायद कोई अलग गार्ड ले लें? लेग-स्टंप गार्ड न लें, मिडिल और ऑफ-स्टंप गार्ड लें।' 

गावस्कर ने वीरेंद्र सहवाग के बारे में एक दिलचस्प किस्सा साझा करते हुए कहा, 'मुझे याद है एक बार अचानक वीरेंद्र सहवाग को फोन किया था। वह ज्यादा रन नहीं बना रहे थे। मैंने उससे कहा, 'वीरू, जरा ऑफ स्टंप गार्ड आजमाओ।' तो उन्होंने पूछा, 'क्यों सनी भाई?' तो मैंने उनसे कहा, 'देखिए आप अच्छे फुटवर्क के लिए नहीं जाने जाते।' 

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने अंत में कहा, 'क्या हो रहा है, कभी-कभी जब आप आउट हो रहे होते हैं, तो आप डिलीवरी के लिए पहुंच रहे होते हैं और यह आपके लिए चीजों को कठिन बना देता है। इसलिए, हो सकता है कि यदि आप ऑफ-स्टंप गार्ड लेते हैं तो आपको तुरंत पता चल जाएगा कि गेंद ऑफ-स्टंप के बाहर है। 

Content Writer

Sanjeev