पाकिस्तान के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 02:16 PM (IST)

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट के लिये टीम में गुरूवार को कोई बदलाव नहीं किया लेकिन उसने ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट' कैमरन बैनक्रोफ्ट को रिलीज कर दिया। 


घरेलू टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिसबेन में खेला गया पहला टेस्ट चार दिन के अंदर पारी और पांच रन से जीता था। स्विंग गेंदबाज माइकल नेसेर 12वें खिलाड़ी होंगे। बल्लेबाज बैनक्रोफ्ट और तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए रिलीज किया गया। कप्तान टिम पेन ने कहा, ‘हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 240 रन का स्कोर किया। इसके जवाब में मेजबान ने वार्नर और लेबुचाने के बड़े शतकों की मदद से 580 रन बनाए इसके बाद दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम 335 रन पर आउट होने के साथ ही मैच पारी के अंतर से हारी थी।

पाकिस्तान के खिलाफ आस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार हैं.....

टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, जो बर्न्स, मर्नस लेबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

View this post on Instagram

Unchanged XI! 💪 Tim Paine has announced that Australia will go with the same team that comprehensively defeated Pakistan in Brisbane for the Adelaide Test, which starts on Friday, November 29! #AUSvPAK

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau) on

neel