दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान टीम में नहीं होगा कोई बदलाव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 01:56 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस मैच में जहां पाकिस्तान द. अफ्रीका को क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी। वहीं द. अफ्रीका सीरीज बराबर करना चाहेगी। पाकिस्तान ने दूसरे मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और पहले मैच वाले 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि मैच के लिए मुख्य कोच के साथ कप्तान द्वारा प्लेइंग लाइन को अंतिम रूप दिया जाएगा, जो गुरुवार से पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। दूसरे और अंतिम टेस्ट के बाद द. अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होगी जिसके लिए महमान टीम लाहौर पहुंच गई है। ये मैच 11, 13 और 14 फरवरी को खेले जाएंगे।  

दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की टीम : 

सलामी बल्लेबाज : आबिद अली और इमरान बट 
मध्य क्रम के बल्लेबाज : अजहर अली, बाबर आज़म (कप्तान), फवाद आलम और सऊद शकील
ऑलराउंडर : फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज
विकेटकीपर : मोहम्मद रिज़वान (उप-कप्तान) और सरफराज अहमद
स्पिनर : नौमान अली, साजिद खान और यासिर शाह
तेज गेंदबाज : हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और ताबिश खान 
 

Sanjeev