किसी भारतीय कबड्डी टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी: IOA

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2020 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सोमवार को कहा कि उसने विश्व स्तर के टूर्नामेंट के लिए किसी भी कबड्डी टीम के पाकिस्तान दौरे को मंजूरी नहीं दी है। चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिये भारत से दल शनिवार को वाघा बार्डर के जरिए लाहौर पहुंचा जिसका आयोजन पहली बार पाकिस्तान में किया जा रहा है। टूर्नामेंट सोमवार को लाहौर के पंजाब फुटबाॅल स्टेडियम में शुरू हुआ। इसके कुछ मैच फैसलाबाद और गुजरात (पाकिस्तान) में खेले जाएंगे।  

खेल मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि सरकार ने किसी भी खिलाड़ी को टूर्नामेंट के लिये पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। आईओए ने भी कहा कि उसने किसी भी भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है। आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा, ‘भारतीय एमेच्योर कबड्डी महासंघ (एकेएफआई) पहले ही कह चुका है कि उसने किसी भी टीम को पाकिस्तान दौरे की मंजूरी नहीं दी और आईओए ने भी ऐसे किसी दौरे के लिए मंजूरी नहीं दी है।' उन्होंने कहा, ‘खेल मंत्रालय ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उसने कोई स्वीकृति नहीं दी है। इसलिए, हम वास्तव में नहीं जानते हैं कि पाकिस्तान दौरे पर कौन गया है। आईओए और सरकार की मंजूरी के बिना कोई भी भारत के नाम का उपयोग नहीं कर सकता है।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News