ICC दशक की बेस्ट टीम में नहीं है कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी, लोगों ने किया ट्रोल

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 06:01 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी ने तीनो ही फॉर्मेट की दशक की बेस्ट टीम घोषिट कर दी है। आईसीसी की इस टीम में भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा है। आईसीसी ने तीनों ही फॉर्मेट टी20,वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान भारतीय खिलाड़ी को ही चुना है। भारत के सबसे सफलत कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी को टी20 और वनडे की कमान सौंपी गई है। वहीं भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को टेस्ट की कप्तानी दी गई है। आईसीसी की किसी भी टीम में पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं है जिस वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ रहा है। देखें ट्वीटस-

आईसीसी की दशक की टेस्ट टीम - एलिस्टर कुक, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), केन विलियमसन, कुमार संगकारा, बेन स्टोक्स, आर. अश्विन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, डेल स्टेन।
 
आईसीसी की दशक की वनडे टीम -
रोहित शर्मा, डेविड वार्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, एमएस धोनी (कप्तान), बेन स्टोक्स, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर, लसिथ मलिंगा।

आईसीसी की दशक टी20I टीम - रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, एमएस धोनी (कप्तान), कायरन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News