पिता के निधन पर बोले सुरेश रैना, यह दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता

punjabkesari.in Monday, Feb 07, 2022 - 04:18 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेशन रैना के पिता का निधन हो गया है। पिता के निधन के बाद सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर पिता के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो के साथ रैना ने भावुक पोस्ट भी की है जिसमें उन्होंने लिखा कि मैंने अपना सबसे मजबूत स्तंभ खो दिया है।

रैना ने पिता की फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि एक पिता को खोने के दर्द का वर्णन कोई शब्द नहीं कर सकता। कल मेरे पिता के निधन पर मैंने अपना सपोर्ट सिस्टम और मेरे सबसे मजबूत स्तंभ को भी खो दिया। वह अपनी अंतिम सांस तक एक सच्चे सेनानी थे। आपको शांति मिले पापा। आपकी कमी हमेशा खलेगी। 

गौर हो कि रैना के पिता कैंसर से पीड़ित थे और लंबी बीमारी के बाद उनका 6 फरवरी को निधन हो गया। रैना के पिता 90 के दशक में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ हो रहे अत्याचार पर पलायन करके यूपी बस गए थे। यूपी आने के बाद रैना के पिता ने दोबारा जिंदगी की शुरूआत की और बेटे को स्टार क्रिकेटर बनाया।
 

Content Writer

Raj chaurasiya