विंटर ओलंपिक में नोरोवायरस के मामले 200 के करीब पहुंचे

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 10:55 AM (IST)

प्योंगचांग: शीतकालीन ओलंपिक के आयोजकों ने सोमवार को बताया कि नोरोवायरस को रोकने की तमाम कोशिशों के बाद भी इसकी चपेट में आने वाले लोगों की संख्या लगभग 200 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया की इसके 17 नए मामले सामने आए हैं जिससे पीड़ितों की संख्या 194 हो गई है और इसमें से 147 मरीजों को अब आम मरीजों के बीच रखा गया है।          

पिछले सप्ताह जब इस वायरस का मामला पहली बार सामने आया था तो लगभग 1200 सुरक्षार्किमयों को आम लोगों से अलग रखा गया था और उनकी जगह सेना के सैकड़ों जवानों को लगाया गया था। इस वायरस का प्रसार दूषित पानी और खाने से होता है जिसमें मरीजों को उल्टी और दस्त की परेशानी होती है।