नॉर्वे शतरंज – नमस्कार से किया मेगनस कार्लसन नें आगाज

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 11:48 PM (IST)

स्टावेंगर ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) छह माह और 27 दिन दिन के बाद विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन अपने देश मे हो रहे नॉर्वे क्लासिकल शतरंज मे असली बोर्ड मे शतरंज खेलते नजर आए । टूर्नामेंट मे खेल रहे सभी छह खिलाड़ी सितंबर के अंतिम सप्ताह से ही नॉर्वे पहुँच कर एकांतवास मे थे और पहले दिन ही मुकाबलों मे रोमांच चरम पर था ।

विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें भारतीय पद्धति मे अपने प्रतिद्वंदी अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को नमस्कार से अभिवादन करते हुए खेल की शुरुआत की ,काले मोहरो से खेल रहे कार्लसन नें निमजों इंडियन ओपेनिंग मे 30 चालों मे ड्रॉ खेला पर नॉर्वे शतरंज के नियम के अनुसार टाईब्रेक मुक़ाबला हुआ जिसमें कार्लसन जीते ऐसे मे कार्लसन को 1.5-तो अरोनियन को 1 अंक हासिल हुआ ।

अन्य दो मुकाबलों मे फीडे के अलीरेजा फिरौजा नें पोलैंड के जान डुड़ा को पराजित करते हुए दिन का सबसे बड़ा उलटफेर किया । करो कान ओपेनिंग मे उन्होने 52 चालों  मे शानदार जीत हासिल की तो तीसरे बोर्ड पर विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना नें अपने खेल से मेजबान नॉर्वे के आर्यन तारी को 55 चालों मे मात दी ।

क्लासिकल मे सीधी जीत से अलीरेजा और करूआना को 3 अंक मिले और दोनों शुरुआती राउंड के बाद सयुंक्त बढ़त पर पहुँच गए है ।

Niklesh Jain