नॉर्वे क्लासिकल शतरंज – कार्लसन ने रिचर्ड रापोर्ट को हराया

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 08:04 PM (IST)

स्टावेंगर , नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे क्लासिकल शतरंज 2021 के आठवे राउंड मे मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें सबसे आगे चल रहे हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट को पराजित करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है और अब देखना होगा की क्या बचे हुए 2 राउंड मे वह खिताब हासिल कर पाते है । जबरजस्त लय मे चल रहे हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट के खिलाफ सफ़ेद मोहरो से मेगनस कार्लसन नें 6 घंटे से अधिक समय तक चले मैराथन मुक़ाबले मे राय लोपेज ओपनिंग के बर्लिन डिफेंस मे बहुत ज़ोर लगाया लेकिन खेल की 57 वीं चाल तक कोई बढ़त हासिल नहीं कर पाये लेकिन इसके बाद रिचर्ड की घोड़े की लगातार दो गलत चाल नें कार्लसन को बढ़त बनाने का मौका दे दिया और उन्होने 77 चालों में बाजी अपने नाम कर ली । अन्य परिणामों में नॉर्वे के युवा खिलाड़ी आर्यन तारी ने रूस के इयान नेपोंनियची को हराकर सभी को चौंका दिया व्ही रूस के सेरगी कार्याकिन को फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें मात दी । 6 खिलाड़ियों के बीच डबल राउंड रॉबिन आधार पर 10 राउंड के इस टूर्नामेंट में अब अंतिम 2 राउंड बाकी है । प्रतियोगिता में जीतने पर 3 अंक तो ड्रॉ होने की स्थिति में टाईब्रेक के बाद परिणाम निकाला जा रहा है और फिर टाईब्रेक विजेता को 1.5 अंक तो हारने वाले को 1 अंक दिया जाता है ।

PunjabKesari

राउंड 8 के बाद रिचर्ड 15.5 अंक , कार्लसन 15 अंक ,अलीरेजा 12 अंक ,नेपोंनियची 9.5 अंक , सेरगी 8.5 अंक और आर्यन 6 अंको पर खेल रहे है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News