नॉर्वे सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज – पहली बार खेलेंगे भारत के गुकेश

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2023 - 06:47 PM (IST)

स्टावंगर, नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे शतरंज के अब तक हुए 10वे संस्करण में भारत के 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ही हमेशा से भारत का प्रतिनिधित्व करते आए है । अब तक इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 8 बार आनंद तो दो बार पेंटाला हरीकृष्णा नें  देश का नेत्तृत्व किया है पर अब नयी पीढ़ी के युवा ग्रांड मास्टर और शतरंज ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता डी गुकेश को पहली बार इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया है । प्रतियोगिता में मेजबान नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन ,फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा ,यूएसए के वेसली सो , हिकारु नाकामुरा और फबियानों करूआना ,अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव ,नीदरलैंड के अनीश गिरि, नॉर्वे के आर्यन तारी और उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक भाग लेंगे । यह प्रतियोगिता राउंड रॉबिन आधार पर खेली जाएगी । इस बार यह टूर्नामेंट 29 मई से 9 जून के दौरान खेला जाएगा । 

Content Editor

Niklesh Jain