नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज – नॉर्वे के आर्यन को हराकर गुकेश तीसरे स्थान पर पहुंचे

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 07:16 PM (IST)

स्टावेंगर , नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे ग्रांड मास्टर शतरंज में एक दिन के विश्राम के बाद हुए आठवे राउंड में भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें एक और जीत दर्ज करते हुए अंतिम राउंड के ठीक पहले अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है । गुकेश नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए नॉर्वे के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन आर्यन तारी को लंदन सिस्टम ओपनिंग में मात देते हुए 13 अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल कर लिया है । आठवे राउंड में अन्य सभी क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ रहे पर टाईब्रेक में नॉर्वे के मैगनस कार्लसन , यूएसए के फबियानों करूआना , उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव और नीदरलैंड के अनीश गिरि जीतने में कामयाब रहे । फिलहाल यूएसए के फबियानों करूआना 16 अंको के साथ पहले , 13.5 अंको के साथ यूएसए के नाकामुरा दूसरे और 13 अंको के साथ भारत के गुकेश तीसरे स्थान पर चल रहे है ।

Game Analysis by Fide Instructor, Source: Hindi ChessBase India

 

Content Editor

Niklesh Jain