नॉर्वे शतरंज 2024 : कार्लसन नें छठी बार जीता खिताब , वेंजून नें जीता महिलाओं का पहला संस्करण

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 08:54 PM (IST)

ओस्लो , नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे शतरंज के 12वें संस्करण में पाँच बार के विश्व चैम्पियन और पिछले एल्क दशक से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन नें रिकॉर्ड छठी बार खिताब अपने नाम कर लिया है । बड़ी बात यह है की टूर्नामेंट में आने के बाद मैगनस नें अपने पहले ही साक्षात्कार में कहा था की वह इस बार फिर से खिताब जीतेंगे और उन्होने अपनी बात को एक बार फिर से सही साबित करके दिखाया , कार्लसन को टूर्नामेंट में एकमात्र क्लासिकल हार भारत के प्रज्ञानन्दा के हाथो तीसरे राउंड में मिली थी पर उसके बाद उन्होने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अंततः 17.5 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया , अंतिम राउंड में उन्होने विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना को टाईब्रेक में पराजित किया , भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें अंतिम राउंड में हिकारु नाकामुरा को टाईब्रेक में पराजित करते हुए जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन किया पर नाकामुरा 15.5 अंक बनाकर दूसरे और प्रज्ञानन्दा 14 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे । फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा 13.5 अंक , यूएसए के फबियानों करूआना 11.5 अंक और चीन के डिंग लीरेन 7 अंक बनाकर क्रमशः चौंथे से छठे स्थान पर रहे । महिला वर्ग के पहले संसकरण में चीन की मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून 19 अंको के साथ खिताब जीतने में सफल रही , उक्रेन की एना मुजयचुक 16 अंक बनाकर दूसरे और चीन की लेई टिंगजे 14.5 अंक बनाकर तीसरे स्थान पर रही , भारत की वैशाली आर 12.5 अंक बनाकर चौंथे , कोनेरु हम्पी 10 अंक बनाकर पांचवें और स्वीडन की पिया क्रामलिंग 8 अंक बनाकर छठे स्थान पर रही ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News