नॉर्वे क्लासिकल शतरंज – मेगनस कार्लसन खेलेंगे लेवोन अरोनियन

punjabkesari.in Monday, Oct 05, 2020 - 02:56 PM (IST)

स्टावेंगर ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) नॉर्वे क्लासिकल शतरंज के पहले राउंड मे मेजबान देश के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन आठ माह बाद शतरंज बोर्ड पर मोहरे चलते नजर आएंगे । कोविड 19 के आने के बाद से ही कार्लसन नें किसी भी क्लासिकल शतरंज टूर्नामेंट मे मुक़ाबला नहीं खेला है । पहले राउंड मे  कार्लसन का सामना होगा पूर्व फीडे विश्व कप विजेता अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन से । अन्य दो बोर्ड पर मेजबान नोरवाए के पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन आर्यन तारी अमेरिका के विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना से मुक़ाबला खेलेंगे जबकि पोलैंड के जान डुड़ा के सामने फीडे के अलीरेजा फिरौजा मैच खेलते नजर आएंगे । प्रतियोगिता मे इस बार 10 की जगह 6 खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया है और इस बार सभी दोहरे राउंड रॉबिन मुक़ाबले खेलेंगे । मेगनस कार्लसन वैसे तो खिताब के बड़े दावेदार है पर लेवोन अरोनियन और फबियानों करूआना भी खिताब के दावेदार होंगे । राउंड मे कार्लसन अलीरेजा फिरौजा से ,राउंड 3 मे हमवतन आर्यन तारी से ,राउंड 4 मे फबियानों करूआना से और राउंड 5 मे जान डुड़ा से मुक़ाबला खेलेंगे । राउंड 6 से 10 तक इन्ही खिलाड़ियों से क्रमशः विरोधी रंग से खेलते नजर आएंगे ।

 

 

Niklesh Jain