जिमी एंडरसन की ऑल टाइम प्लेइंग-11 में पाकिस्तान का एक भी क्रिकेटर नहीं, लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 11:23 PM (IST)

खेल डैस्क :  दुनिया के महान गेंदबाजों में शुमार इंग्लैंड के पूर्व पेसर जेम्स एंडरसन ने अपनी टेस्ट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 चुनी है। टीम में पाकिस्तान का एक भी क्रिकेटर नहीं है। इसी तरह श्रीलंका के क्रिकेटर्स को भी एंडरसन ने वरीयता नहीं दी है। एंडरसन की इस टीम में तीन एक्टिव क्रिकेटर्स हैं, जिनमें से दो भारतीय हैं।

 

मुरलीधरन नहीं, वॉर्न को जगह
सबसे ज्यादा 800 टेस्ट विकेट लेने वाले श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन को एंडरसन ने अपनी इस टीम में नहीं चुना। उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को वरीयता दी है। वॉर्न के नाम 705 विकेट हैं। एंडरसन के दो तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा और डेल स्टेन हैं।

प्लेइंग 11 में 4 भारतीय
एंडरसन की टीम में विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दो एक्टिव भारतीय क्रिकेटर्स हैं। इसके अलावा उन्होंने पूर्व विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले महान सचिन तेंदुलकर के रूप में 2 अन्य भारतीयों को भी चुना है।

 


जेम्स एंडरसन की ऑल टाइम प्लेइंग 11
एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड) : सलामी बल्लेबाज कुक होते जोकि इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहे।
वीरेंद्र सहवाग (भारत): सहवाग का टेस्ट फार्मेट में बतौर ओपनर स्ट्राइक रेट अच्छा है। इसलिए उन्हें जगह मिली।
विराट कोहली (भारत): नंबर तीन पर विराट कोहली से बढ़िया कोई क्रिकेटर नहीं।

जो रूट (इंग्लैंड): भरोसेमंद बल्लेबाज। मध्यक्रम को थाम सकते हैं
सचिन तेंदुलकर (भारत): क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर तेंदुलकर को 5वें स्थान पर जगह दी गई है।
एंड्रयू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड): ऑलराउंडर के तौर पर फ्लिंटॉफ को फिट किया है।


ऋषभ पंत (भारत): विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं।
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया): दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न स्पिन खेमा संभालते।

स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड): अपने पूर्व साथी स्टुअर्ट ब्रॉड को एंडरसन ने फेवरेट प्लेइंग 11 में भी चुना। ब्रॉड टेस्ट में 600 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया) : ऑस्ट्रेलिया के महानतम गेंदबाज। सटीक लाइन और लेंथ के लिए मशहूर
डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका): स्टेन की तेज गति और स्विंग उन्हें इस टीम का हिस्सा बनाती है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News