औसत प्रदर्शन नहीं, धमाकेदार पारियां खेलकर बनेगी रिषभ पंत की विश्व कप में जगह: हरभजन

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 03:22 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैच खेलने हैं। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे और फिर विश्व कप में हिस्सा लेंगे। वहीं हर टीम में वर्ल्ड कप को लेकर नए-नए प्रयोग भी देखे जा रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने युवा विकेटकीपर रिषभ पंत के पास बेहतर प्रदर्शन कर आगामी वर्ल्‍ड कप टीम में जगह बनाने का एक सुनहरा मौका बताया है। 


वनडे में भारतीय टीम अब अपने घर में नए इरादे के साथ उतरने वाली है। वही एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान हरभजन ने कहा, ‘ये ऑस्ट्रेलिया सीरीज रिषभ पंत और केएल राहुल के लिए अच्‍छा मौका है कि वो बेहतर प्रदर्शन कर आगामी वर्ल्‍ड कप टीम में अपनी जगह पक्‍की करें। यदि राहुल रन बनाने में असफल रहते हैं तो हमें हैरान नहीं होनी चाहिए पंत को बतौर ओपनर खेलते हुए देखकर।’


हरभजन ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वर्ल्‍ड कप के लिए इस टीम में कोई बदलाव होगा। जबतक की कोई आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन ना करे जैसे सुरेश रैना या कोई अन्‍य युवा। टीम में तभी परिवर्तन देखने को मिल सकती है जब तक की कोई चोटिल ना हो।’

neel