एक-दो नहीं, भारतीय टीम के 8 क्रिकेटर चोटिल, पंत के अलावा ये हैं 7 अन्य प्लेयर्स

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 12:06 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जो कल 3 जनवरी से मुंबई में शुरू होगी। पहले टी20 सीरीज खेली जाएगा जबकि बाद में वनडे सीरीज होगी। बीसीसीआई ने पहले ही टीम की घोषणा कर दी है और टी20 की कप्तानी हार्दिक पांड्या और वनडे की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में ही है। इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया ने तैयारी भी शुरू कर दी है। लेकिन बड़ी बात यह है कि टीम इंडिया के एक दो नहीं बल्कि आधे से ज्यादा प्लेयर्स चोटिल हैं। इसमें हाल ही में कार दुर्घटना का शिकार हुए ऋषभ पंत के अलावा रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। 

भारतीय क्रिकेटरों की लिस्ट जो इस समय चोटिल हैं - 

रोहित शर्मा (अंगुठे पर चोट)
जसप्रीत बुमराह (बैक इंजरी) 
रविंद्र जडेजा (घुटने की चोट) 
प्रसिद्ध कृष्णा (बैक इंजरी) 
दीपक चाहर (हैमस्ट्रिंग)
ऋषभ पंत (एक्सीडेंट, लीगामेंट टीयर)
नवदीप सैनी (मसल स्ट्रैन) 
मोहम्मद शमी (कंधे की इंजरी) 

श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल के लिए भारत की टीम : 

हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे के लिए भारत की टीम : 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह। 

शेड्यूल और वेन्यू : 

टी20 इंटरनेशनल सीरीज 

पहला मैच - 03 जनवरी, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई - शाम 7 बजे 
दूसरा मैच - 05 जनवरी, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे - शाम 7 बजे 
तीसरा मैच - 07 जनवरी, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट - शाम 7 बजे 

वनडे सीरीज 

पहला मैच - 10 जनवरी, बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी - दोपहर 1:30 बजे 
दूसरे मैच - 12 जनवरी, ईडन गार्डन, कोलकाता - दोपहर 1:30 बजे 
तीसरा मैच - 15 जनवरी, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम - 1:30 बजे 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News