2019 विश्व कप में अंबाती रायडू को न चुनना भारतीय टीम की सबसे बड़ी गलती : शेन वॉटसन

punjabkesari.in Monday, Sep 21, 2020 - 01:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल सीज़न 13 के पहले मुकाबले मेें चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंबाती रायडू ने शानदार 71 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी पर शेन वॉटसन ने बड़ा बयान दिया है। वॉटसन ने कहा कि 2019 की विश्व कप की भारतीय टीम में अंबाती रायडू का न होना भारतीय टीम का दुर्भाग्य था।

PunjabKesari

वॉटसन ने बयान रायडू की बल्लेबाज़ी पर बात करते हुए कहा कि वह बहुत टैलेंटिड बल्लेबाज़ है। मेरे मुताबिक 2019 की भारतीय विश्व कप की टीम में रायडू को न चुनना भारतीय टीम इसी का नुकसान झेलना पड़ा। जिस तरह उन्होंने मुंबई के खिलाफ बल्लेबाज़ी की और मैदान के चारों ओर रन बरसाए वह देखने लायक था। उन्होंने एक बार फिर खुद को साबित किया कि उनमें कितनी क्षमता है।  

PunjabKesari

बता दें कि 2019 की भारतीय टीम अंबाती रायडू को नहीं चुना गया था जिस पर खूब विवाद हुआ था। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय टीम के चयन पर सवाल उठाए थे और रायडू को भारतीय टीम में शामिल करने की बात की थी।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Related News