ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर हराने से बड़ा कुछ नहीं : ऋषभ पंत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 05:44 PM (IST)

मुबंई : भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का मानना है कि आस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के अहसास से बड़ा कुछ नहीं हो सकता। स्टार स्पोटर्स से बात करते हुए पंत ने कहा, ‘जब आप ऑस्ट्रेलिया जाते हैं, तो आपको उछाल और शॉटर् पिच गेंदों से निपटने पर अधिक काम करना होता है क्योंकि वहां विकेट और माहौल अलग होते हैं। वे नहीं चाहते कि आप जीतें, जिससे ऑस्ट्रेलिया जाने और उन्हें उनके घर में हराने से बड़ा कोई एहसास नहीं है।' 

उन्होने कहा, ‘आम तौर पर ऑस्ट्रेलिया एक टीम के रूप में खेलता है। वे आपको कुछ भी आसानी से नहीं देते हैं। वे आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं। इसलिये उनके खिलाफ आक्रामक मानसिकता की ही जरुरत होती है, मतलब मैं पहला मुक्का नहीं मारूंगा, लेकिन अगर कोई मुझ पर पहला मुक्का मारता है, तो मैं पीछे नहीं हटूंगा।' 

अपने पिछले आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान गाबा टेस्ट में अपनी पारी की याद करते हुए उन्होने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि इसके बारे में क्या कहूं। लेकिन मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहा हूं। कभी-कभी, ऐसे प्रदर्शन होते हैं जिन्हें आप जीवन भर याद रखते हैं, और मेरे लिए उनमें से एक गाबा टेस्ट है। उस समय, मुझे एहसास नहीं हुआ कि यह कितना महत्वपूर्ण था, रोहित भाई वहां थे, और उन्होंने मुझसे कहा,‘तुम्हें पता नहीं है कि तुमने क्या किया है।' 

उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा कह रहा था, मैंने क्या किया है। मेरा लक्ष्य सिफर् मैच जीतना था। रोहित भाई ने कहा, बाद में तुम्हें समझ आएगा कि तुमने क्या किया है। अब, जब भी मैं लोगों को उस गाबा मैच के बारे में बात करते हुए सुनता हूं, तो मैं समझता हूं कि उनका क्या मतलब था और यह कितना महत्वपूर्ण था।' 

उन्होने कहा, ‘मैं एक समय में एक श्रृंखला के बारे में सोचता हूं। हम साल में लगभग 365 दिन खेलते हैं, इसलिए क्रिकेट हमेशा हमारे दिमाग में रहता है।' गौरतलब है कि भारत का आस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर से शुरु हो रहा है। भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के साथ पांच टेस्ट मैच खेलेगी जिसका पहला मैच 22 से 26 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News