नोवाक जोकोविच ओलंपिक में भाग लेने के लिए टोक्यो पहुंचे

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 04:19 PM (IST)

टोक्यो : विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए बुधवार को यहां के हनेदा हवाई अड्डे पर पहुंचे। पिछले गुरुवार को जोकोविच ने ट्विटर पर पोस्ट किया था कि उन्होंने अपनी टिकट (जापान की) आरक्षित करा ली है और उन्हें टोक्यो खेलों में सर्बिया का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। इस 34 साल के खिलाड़ी ने हाल में विंबलडन का खिताब जीतकर रोजर फेडरर और राफेल नडाल के 20 एकल ग्रैंडस्लैम खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

अब उनकी नजरें इस साल गोल्डन स्लैम पर टिकी हैं जिसमें एक सत्र के चारों ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक एकल टेनिस स्वर्ण पदक शामिल होता है। रोजर फेडरर, राफेल नडाल, डोमिनिक थिएम और निक किर्गियोस जैसे शीर्ष पुरुष खिलाड़ी ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे। जोकोविच का ओलंपिक में पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2008 में बीजिंग में कांस्य पदक जीतना था।

Content Writer

Raj chaurasiya