नोवाक जोकोविच ने जीत के साथ शुरू किया Wimbledon का अभियान

punjabkesari.in Monday, Jun 27, 2022 - 10:02 PM (IST)

लंदन : शीर्ष वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन टेनिस टूर्नामेंट में क्वोन सून-वू के खिलाफ जीत के साथ अपने अभियान को शुरू किया। एटीपी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज सर्बिया के जोकोविच ने सेंटर कोर्ट में दो घंटे 27 मिनट तक चले पुरुष एकल मैच में कोरिया के सून-वू को 6-3, 3-6, 6-3, 6-4 शिकस्त दी।

रैंकिंग में 81वें स्थान पर काबिज कोरिया के खिलाड़ी ने 3 बार के गत विजेता को दूसरे सेट में कड़ी टक्कर दी। लेकिन अपना सातवां विम्बलडन खिताब जीतने उतरे जोकोविच ने इसके बाद सून-वू को वापसी का मौका नहीं दिया। ऑल इंग्लैंड क्लब में जोकोविच की यह 80वीं जीत है और वह चारों ग्रैंड स्लैम में 80 या इससे अधिक मैच जीतने वाले पुरुष और महिला वर्ग के पहले खिलाड़ी हैं।

महिला एकल में तीसरी वरीयता प्राप्त औंस जब्योर और एलिसन रिस्के भी दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे। अमरीका की 28वीं वरीयता प्राप्त रिस्के ने स्विट्जरलैंड की यलेना इन-अलबोन को आसानी से 6-2, 6-4 से शिकस्त दी। ट्यूनिशिया की जब्योर ने स्वीडन की क्वालीफायर खिलाड़ी मिर्जम ब्योर्कलुंड को एकतरफा मैच में 6-1, 6-3 से हराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News