अब नेपाल में भी अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे क्रिस गेल, इस T20 लीग में खेलेंगे

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 10:09 AM (IST)

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल अब नेपाल के घरेलू टी20 टूर्नामेंट एवरेस्ट प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण का हिस्सा होंगे। गेल ने ट्विटर पर कहा कि वह 29 फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में पोखरा राइनोज के लिए खेलेंगे।

दरअसल, गेल सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर संदेश देते हुए कहा, ‘मैं एवरेस्ट प्रीमियर लीग के लिए नेपाल जा रहा हूं। आएं और मेरी टीम पोखरा राइनोज का समर्थन करें और एक बड़े क्रिकेट समारोह का हिस्सा बनें।' वह हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं। आपको बता दें कि अगर गेल के क्रिकेटर करियर की बात करें तो विंडीज की ओर से 103 टेस्ट मैचों में 42.50 की औसत से 7214 रन बनाए हैं। जिसमें 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 333 रन रहा है। गेल ने 301 वनडे मैचों में 37.80 की औसत से 10480 रन बनाए हैं। जिसमें 25 शतक और 54 अर्धशतक शामिल है। वही टी20 की बात करें तो गेल ने 58 मैचों में 142.80 की स्टाइक रेट से 1627 रन बनाए है।

 

neel