नंबर वन टी20 बल्लेबाज बाबर आजम हुए शून्य पर आउट, बनाया यह शर्मनाक रिकॉर्ड

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 08:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच कराची के मैदान में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को वेस्टइंडीज के नए मिस्ट्री गेंदबाज अकील हुसैन ने बाबर आजम को शून्य पर आउट कर सही ठहराया। अकील ने अपनी चौथी गेंद पर बाबर आजम को शून्य पर आउट कर टीम को सफलता दिलाई। शून्य पर आउट होते ही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। 

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने इस साल तो वैसे खूब रन बरसाए हैं। पर कई मैचों में उन्हें बिना खाता खोले ही वापिस पवेलियन जाना पड़ा। इस साल बाबर आजम 4 बार शून्य पर आउट हुए हैं। एक साल में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने के मामले में बाबर आजम ने वसीम अकरम और इंजमाम उल हक के रिकॉर्ड की बराबर कर ली है। पाकिस्तान के यह दोनों बल्लेबाज भी 4 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।

एक साल में पाकिस्तानी कप्तान द्वारा सर्वाधिक शून्य

4 - वसीम अकरम (1993)
4 - इंजमाम उल हक (2004)
4 - बाबर आजम (2021)*

टी20 विश्वकप के बाद बाबर आजम का फॉर्म

0, 
76,
13*, 
10, 
19, 
1, 

2021 में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शून्य

5 - विराट कोहली
4 - बाबर आजम*

Content Writer

Raj chaurasiya