NZ v IND 4th T20I: जानें पिच रिपोर्ट, वेदर अपडेट और संभावित प्लेइंग-11

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2020 - 08:42 AM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-0 की लीड हासिल करने के लिए जब हेमिल्टन के मैदान पर उतरेगी तो सारी नजरें एक बार फिर से भारतीय टॉप ऑर्डर पर होगी। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर अभी तक सीरीज में काफी सफल रहा है। वहीं, हेमिल्टन स्टेडियम की बात करें तो यहां की पिच और मौसम हमेशा से खास रहा है। जानिए इसके कुछ फैक्ट्स - 

ऐसा रहेगा मौसम 

वैलिंगटन का यह मैदान ज्यादातर बारिश में धुले मैचों के लिए ही जाना जाता है। यहां खेला गया पहला वनडे भी बारिश की भेंट चढ़ा था। शुक्रवार को भी यहां बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि बारिश की संभावना कम है। इस दौरान तापमान 22 से 16 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। हवा में नमी 73 फीसदी तो हवा की गति 47 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं। 

ऐसी रहेगी पिच 

यहां खेले जाने वाले अधिकांश खेलों में बारिश की प्रमुख भूमिका रही है। वेस्टपैक स्टेडियम न्यूजीलैंड में अधिकांश स्थानों की तरह ड्रॉप-इन पिच का उपयोग करता है। ड्रॉप-इन पिचों के कारण  यह बल्लेबाजों की पिच बन जाती है। 



स्काई स्टेडियम, वैलिंगटन के फैक्ट 

ओपनिंग : 1999
क्षमता : 37000
क्षेत्रफल : 235 मीटर लंबा, 185 मीटर चौड़ा
घर : वैलिंगटन और वैलिंगटन फायरबर्थ का
फ्ल्ड लाइट्स : हां
क्यूरेटर : ब्रेट सिपथोरपे 



कुल मैच : 12 

पहले बल्लेबाजी वाले जीते : 5
पहले गेंदबाजी वाले जीते : 7
पहली पारी का औसत स्कोर : 160
दूसरी पारी का ओसत स्कोर : 133
सर्वश्रेष्ठ स्कोर : 219/6 न्यूजीलैंड बनाम भारत
न्यूनतम स्कोर : 101/10 पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड 



संभावित प्लेइंग 11 

भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शिवम दूबे, मनीष पांडे, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी / शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमनी / नवदीप सैनी और मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल 

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), टॉम ब्रूस, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट, स्कॉट कुगलेइजन 

Sanjeev