रोचक हुआ NZ vs AUS टेस्ट, न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए 258 रन, क्रीज पर रचिन रवींद्र टिके
punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2024 - 01:08 PM (IST)
खेल डैस्क : वेलिंगटन के मैदान पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 164 रन पर बिखरने के बाद न्यूजीलैंड को अब 369 रन का लक्ष्य मिला है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र अभी 94 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद है। उनके साथ डेरिल मिशेल भी 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
A 52-run partnership between Rachin Ravindra (56*) and Daryl Mitchell (12*) takes us to stumps on Day 3 in Wellington 🏏 Head to https://t.co/3YsfR1YBHU or the NZC App for the full scorecard 📲 #NZvAUS pic.twitter.com/zUqKyFFbm0
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 2, 2024
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी : 382/10 (115.1 ओवर)
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर स्टीव स्मिथ 31 तो ख्वाजा 33 रन बना पाए लेकिन कैमरून ग्रीन ने 275 गेंदों पर 174 रन बनाकर स्कोर 383 तक पहुंचा दिया। कैमरून को मिशेल मार्श 40 और हेजलवुड 22 का सहयोग भी मिला। न्यूजीलैंडकी ओर से मैट हैनरी 70 रन देकर 5 विकेट निकालने में सफल रहे।
न्यूज़ीलैंड पहली पारी : 179-10 (43.1 ओवर)
न्यूजीलैंड की शुरूआत काफी खराब रही। टॉमलैथम 5, विल यंग 9, केन विलियमसन 0 तो रचिन रवींद्र 0 पर आऊट हो गए। इसके बाद टॉम ब्लंडल ने 33 तो ग्लेन फिलिप्स ने 70 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 71 रन बनाए। इसके बाद मैट हैनरी ने 34 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 42 रन बनाकर स्कोर 179 तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने 43 रन देकर 4 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी : 164-10 (51.1 ओवर)
स्टीव स्मिथ एक बार फिर से फेल हो गए। स्मिथ 0 तो लबुछेन 2 ही रन बना पाए। ख्वाजा ने 28 रनों का योगदान दिया। इसके बाद नाथन लियोन ने एक मोर्चा संभालकर 46 गेंदों पर 41 रन बनाए। पहली पारी में शतक लगाने वाले कैमरून ग्रीन 80 गेंदों पर 34 रन ही बना पाए। ट्रेविस हेड ने 29 तो स्टार्क ने 12 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स 45 रन देकर 5 विकेट निकालने में सफल रहे।
न्यूज़ीलैंड दूसरी पारी : 111-3 (41 ओवर)
न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही। टॉम लैथम 8, विल यंग 15 तो केन विलियमसन 9 रन बनाकर आऊट हो गए। लेकिन इसके बाद रचिन रवींद्र और डेरिल मिशेल क्रीज पर टिक गए। दोनों टीम का स्कोर 111 तक ले गए। न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी 258 रन बनाने की जरूरत है।
The first BLACKCAPS spinner to take a Test five-wicket haul in New Zealand since Jeetan Patel in 2008 🏏 #NZvAUS pic.twitter.com/GirNDVd1kO
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 2, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड : टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मैट हेनरी, टिम साउदी (कप्तान), स्कॉट कुगलेइजन, विलियम राउरके।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।