NZ vs AUS : ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ी अदभुत, अविश्वासनीय, अकल्पनीय कैच, देखकर आ जाएगा मजा

punjabkesari.in Saturday, Mar 09, 2024 - 01:30 PM (IST)

खेल डैस्क : न्यूजीलैंड के हरफनमौला प्लेयर ग्लेन फिलिप्स ने एक बार फिर अदभुत, अविश्वासनीय, अकल्पनीय कैच लेकर सबको हैरान कर दिया है। क्राइस्टचर्च के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट में मार्नस लाबुस्चगने को आउट करने के लिए फिलिप्स ने यह अद्भुत कैच लिया। उक्त घटना ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 61वें ओवर में हुई। लेबुस्चगने जोकि शतक की ओर जाते दिख रहे थे, ने मिशेल स्टार्क के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी शुरू की थी। बहरहाल, लेबुस्चगने ने 90 के स्कोर पर एक कट लगाया जिसे फिलिप्स ने गोता लगाकर पकड़ लिया। देखें वीडियो- 

 

 

क्रिकेट फैंस ने की जमकर तारीफ

 

 

 

मुकाबले की बात की जाए तो क्राइस्टचर्च के मैदान पर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई टीमों के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। न्यूजीलैंड पहली पारी में 162 रन ही बना पाई थी। जिसके बाद मैट हैनरी ने 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को भी 256 तक रोक दिया। अब मैच के दूसरे दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना लिए हैं। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम और केन विलियमसन अर्धशतकीय पारियां खेलने में सफल रहे। उनके पास अभी 40 रन की लीड है।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
न्यूजीलैंड :
टॉम लैथम, विल यंग, ​​केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, स्कॉट कुगलेइजन, मैट हेनरी, टिम साउदी (कप्तान), बेन सियर्स।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीवन स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।


 

Content Writer

Jasmeet